India vs Sri Lanka 1st T20: Rohit Sharma will uplift team India in T-20 Ranking | वनइंडिया हिंदी

2017-12-21 77

India vs Sri Lanka T-20 series first match has been won by team India. As team India won the match the possibility of improving team India's T-20 ranking increased. Presently team India's position in ICC T-20 ranking is 5th, but if team India wins the series with 3-0 the ranking of team India will be from 5th to 2nd position. Which will be surely a good news for team India. Know the ICC latest T-20 team ranking details of the top 5 team here in this video.

भारत बनाम श्रीलंका टी20 सीरीज का पहला मैच जहाँ टीम इंडिया ने जीत लिया वहीं इस जीत के साथ एक आस बंधती नज़र आ रही है कि जल्द ही टीम इंडिया अपनी टी20 रैंकिंग सुधार सकती है. दरअसल अगर टीम इंडिया श्रीलंकाई टीम पर इस सीरीज में 3-0 से जीत हासिल करती है तो भारत की टी20 रैंकिंग सुधर सकती है और वह पांचवे स्थान से सीधे दूसरे पायदान पर पहुँच सकती है. इस रैंकिंग में टॉप 5 टीमें कौन सी है, जानें इस वीडियो में.